3.20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक बेचने जा रहे युवक को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। मंगलवार को थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश सिंह और नवीन जोशी ने इस्लाम नगर मार्ग पर संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में युवक के पास से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम कृष्ण सिंह उर्फ पिंटू निवासी पचपेड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

शेयर करें..