दो सगे भाइयों सहित तीन लोग छह लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ थाना गेट के पास शनिवार को तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों को 73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा किया। पकड़ी गयी स्मैक की बाजार दर करीब छह लाख रुपये हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक टीम गठित की। टीम ने शनिवार तडक़े सहसपुर थाना गेट के पास वाहनों और आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली। इस दौरान तीन लोगों से 73 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। जिनमें इनायत पुत्र पुत्र असगर से 21 ग्राम और उसके भाई सदाकत पुत्र असगर निवासी फतेपुर से 21 ग्राम और साहिल पुत्र नसीम निवासी बड़ारामपुर से 31 ग्राम स्मैक बरामद की है। इनायत पूर्व में भी सहसपुर थाने में स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जिसमें उसके खिलाफ कोर्ट में मामला विचाराधीन है। एसओ नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मिर्जापुर से स्मैक को थोक में सस्ते दामों पर खरीदकर लाते हैं। जिस वह महंगे दामों पर फुटकर भाव पर उच्च शिक्षण व तकनीकि संस्थानों के छात्रों व कंपनियों के श्रमिकों को बेचते हैं। पुलिस की टीम में एसआई अरविंद डंगवाल, शमशेर अली, कांस्टेबल दीपक कुमार, सुधीर कुमार व महेंद्र कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!