अल्मोड़ा: 3 दिन में मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे सफाई कर्मचारी

अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी महासंघ ने अल्मोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर 3 दिन में उनकी मांगों को पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार, 15 नवंबर को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष को मांगों से सम्बंधित ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस ज्ञापन में सफाई कर्मचारी महासंघ ने अपने 11 सूत्री मांगों जिनमें मृतक आश्रित के पदों पर नियुक्ति, कर्मचारियों की भविष्य निधि को कूर्मांचल बैंक में स्थानांतरित करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिए जाने, कर्मचारियों का सामूहिक बीमा लौटाने, नालों और राष्ट्रीय राजमार्गों की सफाई हेतु एक वर्ष से कार्य पर रखे पर्यावरण मित्रों को वापस रखने, चिकित्सा सुविधा, देयकों के भुगतान सहित 11 सूत्री मांगों को पालिका अध्यक्ष के सामने रखा है। उनका कहना है कि काफी समय से पालिका में इन विषयों को रखा जा रहा है लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ज्ञापन देने वालों का कहना है उनकी 11 सूत्री मांगों का 3 दिन में समाधान नहीं किया गया तो वह 18 नवंबर से समस्त कर्मचारी आंदोलन पर चले जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। यहाँ ज्ञापन देने वालों में राजपाल पंवार, सुरेश केशरी, भूपेन्द्र जोशी आदि शामिल रहे।