14/11/2021
दो व्यापारियों ने शुरू किया आमरण अनशन
रुड़की। लक्सर में हुए ट्रेन हादसे में सगे भाई-बहन की मौत के बाद स्थानीय लोग शुक्रवार से पुराने रेलवे क्रासिंग के पास धरने पर बेठे हुए हैं। उनकी मांग है कि नगर में रेलवे ट्रैक के नीचे अंडरपास का निर्माण तुरंत शुरू किया जाए।
धरने के 24 घंटे बाद भी मसले का हल नहीं निकलने से नाराज कस्बे के दो व्यापारी मनोज वर्मा और सुंदर गुप्ता ने शनिवार सुबह से आमरण अनशन आरंभ कर दिया। उनके अलावा शनिवार को धरने पर अजय वर्मा, चमन सिंह, शमशाद अली, सुनील कुमार, राजन, रजत, रोहित, रियासत खान, शुभम, विनोद, राजपाल, शहजाद अली, सतेंद्र, तपन बनर्जी आदि लोग मौजूद रहे।