दो पक्षों में तलवार चलने के बाद फायरिंग

रुडक़ी। रंजिश में दो पक्षों में जमकर तलवार चली है। आरोप है कि एक पक्ष ने तमंचे से तो दूसरे पक्ष ने रिवाल्वर से फायरिंग की है। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर पर दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती निवासी जावेद और अय्यूब पक्ष में रंजिश चली आ रही है। जावेद का कहना है कि एक मार्च को कार से करीब एक लाख रुपये चोरी हो गए थे। शक के आधार पर दुकानदार युसुफ के लडक़े से पूछताछ की गई। कानूनी कार्रवाई की बात की तो कुछ समय बाद उन्हें रकम से भरा बैग बाथरूम में मिला। आरोप है कि इसी बात से नाराज युसुफ पक्ष ने चार मार्च को हथियारों से लैस होकर घर पर धावा बोल दिया। जिसमें एहसान और बहरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अय्यूब का कहना है कि पुत्र युसुफ को सोनू ने सडक़ पर खड़े होकर गाली गलौज की। विरोध पर आरोपियों ने घर में घुसकर हथियारों से परिवार के दो सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान रिवाल्वर से दो फायरिंग की गई। गनीमत रही कि परिवार के सदस्यों को गोली नहीं लग पाई। मारपीट में युसुफ और सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में तहरीर दी है। घायलों का मेडिकल कराया गया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि युसूफ, यूनुस, खुशनूद, सलमान, उस्मान और एहसान उर्फ सोनू, जावेद, बहरोज, इमरान, वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version