पत्नी की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में पति समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने पत्नी की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पति ने फोटो वायरल की और ससुराल वालों ने भगवानपुर में युवती के साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है। चार साल पहले टिहरी के कीर्तिनगर निवासी एक युवती देहरादून में काम करती थी। सोशल साइट पर युवती की जान पहचान रुडक़ी निवासी एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी और युवती देहरादून से हरिद्वार के ज्वालापुर आ गई। युवक रुडक़ी में कपड़ों की दुकान करता था। जबकि युवती बहादराबाद में एक ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करती थी। दोनों ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। छह माह पहले दोनों ने विवाह कर लिया। बीते 22 फरवरी को युवती का पति रिफाकत निवासी मक्कखनपुर भगवानपुर लापता हो गया। युवती उसका पता लगाने के लिए भगवानपुर पहुंची। आरोप है कि युवती के साथ रिफाकत के पिता, माता और बहनोई ने मारपीट की। युवती का आरोप है कि बीते दिनों पहले उसके पति ने अश्लील फोटो को वायरल कर दिया है। इन दिनों युवती ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ही रहती है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पति रिफाकत समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस में शिकायत के बाद हुआ था निकाह
युवती ने इससे पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। तीन साल लिव इन में रहने के बाद शिकायत के बाद छह माह पहले ही दोनों का निकाह हुआ था।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version