2 किलो 470 ग्राम चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार
चमोली। पुलिस ने पटियालधार रोड पर चैकिंग के दौरान 2 किलो 470 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग दो लाख आंकी जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गोपेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रणजीत कुमार और सुरेंद्र कुमार है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चरस के साथ पकड़े गए अभियुक्त रंजीत कुमार और सुरेन्द्र कुमार पाणा गांव के निवासी हैं। रंजीत कुमार के कब्जे से एक किलो 450 ग्राम तथा सुरेन्द्र कुमार के कब्जे से एक किलो 20 ग्राम चरस पकड़ी गई। पुलिस ने बताया कि चरस के धंधे में संलिप्त अभियुक्तों का अपराध का धंधा और तरीका पहले चल रहा था। अभियुक्ततों से पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा आसपास के गांवों से छोटी-छोटी मात्रा में चरस इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्रों में ट्रकों के माध्यम से भेजी जाती है। गोपेश्वर में मंदिर मार्ग में किराए पर कमरा लेकर कालेज के छात्रों को छोटी-छोटी मात्रा में चरस बेची जाती है। चरस के साथ अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर नवनीत भण्डारी एएनटीएफ, एचसी मनमोहन एसओजी, एचसी आशुतोष एसओजी, का. संजय बलूनी एसओजी, का. आशुतोष एसओजी, का. रविकान्त एसओजी, का. राजेन्द्र सर्विलांस शाखा, का. चंदन सर्विलांस शाखा शामिल थे।