चमोली के 8 स्कूल पीएम श्री योजना में शामिल

चमोली(आरएनएस)। चमोली जिले में पीएम श्री के आठ नये विद्यालयों का चयन हो गया है। योजना के तहत जिले के कुल 23 विद्यालय चयनित हो चुके हैं। इन विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। योजना के तहत द्वितीय चरण में जिले के सात माध्यमिक और एक प्राथमिक विद्यालय को चयन किया गया है। जिसमें जीआईसी ग्वाड़ देवलधार, जीआईसी पीपलकोटी, जीआईसी गौचर, जीआईसी लोल्टी, जीआईसी नंदानगर, जीजीआईसी जोशीमठ, जीआईसी नंदासैंण और प्राथमिक विद्यालय थराली बाजार शामिल हैं। जबकि पहले चरण में योजना के तहत 11 माध्यमिक और चार प्राथमिक विद्यालयों को चयन किया गया था। मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत जिले के 23 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में संरचनात्मक ढांचे के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए समुचित अनुदान प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालयों में ग्रीन स्कूल की संकल्पना, ओपन जिम, अटल टिंकरिंग लैब, एक्सपर्ट टॉक, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कोडिंग, शैक्षिक भ्रमण, आईसीटी लैब, सीसीटीवी कैमरे, विद्यालय का सौंदर्यीकरण आदि कार्य किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।


Exit mobile version