दो दिनी लधौनधुरा मेले का शुभारंभ हुआ

चम्पावत। लधौनधुरा मंदिर में लगने वाले दो दिनी मेले का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि सीहॉक ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पौराणिक मंदिर में लगने वाले मेले से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पहले दिन खरही के ईजर गांव से शिव, पार्वती और गणेश की शोभा यात्रा निकाली गई।
गुरुवार को लधौनधुरा मंदिर और खरही गांव में दो दिनी मेले का शुभारंभ किया गया। ईजर गांव से भगवान शिव की शोभा यात्रा निकाली गई। परंपरागत परिधान में सजी महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा की। खरही के शिव मंदिर में पुजारियों ने शिव डोले की पूजा अर्चना की। पंडित मोहन चंद्र शर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। खरहीं से गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को शिव डोला 12 किमी खड़ी चढ़ाई पार कर लधौनधुरा मंदिर पहुंचेगा। शुक्रवार को भोर की पहली किरण के समय मंदिर की परिक्रमा की जाएगी।