बकरी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

चम्पावत। बनबसा में झाला तोड़कर युवक की बकरियां चुराने वाले दो लोगों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बरामद दोनों बकरियों को पीड़ित स्वामी के सुपुर्द की दिया है। शुक्रवार शाम पीड़ित लाल मोहम्मद पुत्र अजमुद्दीन मोहम्मद निवासी मीना बाजार बनबसा वार्ड नंबर-7 ने पुलिस थाने में तहरीर दी कि गाड़ी नंबर यूके 03 2094 के चालक ने मेरे झाले में बंधी दो बकरियां को झाले का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। इस संबंध में थाना बनबसा में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बकरी चोरों की जांच शुरू की। विवेचक एसआई हेमंत कठैतके नेतृत्व में सीसीटीवी व अन्य माध्यम से जांच पड़ताल की तो आरोपी दीपक कुमार उर्फ मांकर पुत्र राकेश लाल निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बनवसा और अमन कुरेशी पुत्र रफीक अहमद निवासी वार्ड नंबर 3 भाटिया गली, मुख्य बाजार बनबसा को चोरी की गई दो बकरियों के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ अज्ञात के तहत मुकदमा पूर्व में ही दर्ज किया गया है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि बकरियों को पीड़ित के हवाले कर दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version