लोहाघाट व्यापारियों की मांग पर होगी कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग

चम्पावत। नगर लोहाघाट व्यापारियों की मांग पर अब नगर क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग की जाएगी। एसडीएम ने इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया है। बीते दिनों नगर लोहाघाट में कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए नगर के व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाने की मांग उठाई थी। जिस पर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर बताया कि शुक्रवार को खड़ी, मीना बाजार और हथरंगिया के व्यापारियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट में कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग होगी और सोमवार को स्टेशन बाजार से पिथौरागढ मार्ग तक के व्यापारियों की कोरोना जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन बाजार के व्यापारियों की सेंपलिंग स्टेशन बाजार में ही ली जाएगी।


Exit mobile version