29 की मासिक लोक अदालत स्थगित

 नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त न्यायालयों में 29 जनवरी को प्रस्तावित सामान्य मासिक लोक अदालत अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है। सिविल जज अशोक कुमार ने बताया कि 29 तारीख अंतिम शनिवार को सामान्य मासिक लोक अदालत के आयोजन संबंधी सूचना सभी सम्बन्धित को भेजी जा चुकी थी, लेकिन कोरोना बढ़ते मामलों के चलते व नवीनतम गाइड लाइन को जारी करते हुए राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में केवल अतिआवश्यक वादों की सुनवाई के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से निस्तारण के आदेश दिए हैं। जिसके चलते जिला जज के निर्देश पर 29 जनवरी को प्रस्तावित मासिक लोक अदालत अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।


Exit mobile version