29 अगस्त को होगी अब रक्षाबंधन पर होने वाली परीक्षा

श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि ने यूजी और पीजी के परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया है। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 बीएएल-एलबी, बीए, बीएससी, एमएससी सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। कहा कि रक्षाबंधन के दिन होने वाली परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के संदर्भ में सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार ने कहा कि बीएएल-एलबी चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर इंटरनेशनल ट्रेड लॉ की परीक्षा आगामी 18 अगस्त को सुबह 8 बजे से 10 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। जबकि एलएलबी द्वितीय, बीएएल-एलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर 29 अगस्त को सुबह 8 बजे से 10 बजे की पाली में आयोजित की जायेगी। वहीं बीएससी प्रथम सेमेस्टर हार्टीकल्चर बैक पेपर (ओल्ड कोर्स) इंट्रोडक्टरी इकोनॉमिक्स की परीक्षा 12 अगस्त (शुकवार) को सुबह आठ से 10 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा उक्त पाठ्यकम की बैक पेपर परीक्षा हेतु पूर्व से निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। बीएससी प्रथम सेमेस्टर फारेस्ट्री बैक पेपर अप्लाइड मैथमेटिक्स की 12 अगस्त को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक पूर्व से निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। बीए, बीएस-सी षष्टम सेमेस्टर विषय मानव विज्ञान आर्कलॉजिकल एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा 10 अगस्त को 11 बजे से 1 बजे की पाली में आयोजित की जायेगी। एमएससी एग्रोनॉमी तृतीय सेमेस्टर की मॉडर्न कॉन्सेप्ट इंट्रोडक्शन की परीक्षा 17 अगस्त (बुधवार) को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक की पाली में आयोजित की जायेगी। अरविंद कुमार ने बताया कि बीए, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की 11 अगस्त को होने वाली रक्षाबंधन पर्व के अवकाश होने के चलते अब 22 अगस्त को प्रात: 11 बजे से 1 बजे की तक की पाली में आयोजित की जायेगी।


शेयर करें