25 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के युवाओं में नशे का जहर घोलने के लिए नशा तस्कर अलग-अलग योजना बनाकर जिले में नशा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, परंतु उत्तरकाशी पुलिस की सक्रियता से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार रात्रि को पुलिस ने दो युवकों को करीब 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। डीआईजी गढ़वाल और एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 5000/2500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
हाल में ही उत्तरकाशी के नवनियुक्त एसपी प्रदीप कुमार राय ने जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी। नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिये उनके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी सी.ओ., थानाध्यक्ष व एस.ओ.जी. को आवश्यक दिशानिर्देश देकर एक्टिव कर दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि टीम द्वारा धरासू बैण्ड की तरफ से आ रहे 02 स्मैक तस्करों अमन कुमार व नियाज को देवाधीर शनिदेव मन्दिर के पास से मो.0सा.0HR 75B 9925(अपाची) से अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया दोनों के कब्जे से 100-100 ग्राम (कुल200 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद की गयी। जिसकी कीमत करीब 20-25 लाख बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आज आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुछताछ में पता चला कि अमन कुमार वर्ष 2016 से टेलीकॉम कम्पनी ( राइटवे ) में काम करता है तथा नियाज रुड़की मरगज के सामने समीम उस्ताद के यहां लगभग 05 वर्षों से कारपेंटर का कार्य करता है। दोनों युधिष्ठिर निवासी हरिद्वार से स्मैक देहरादून के रास्ते उत्तरकाशी लेकर जा रहे हैं। उत्तरकाशी में यह स्मैक किस-किस को देनी है, यह बात उत्तरकाशी पहुंचने के बाद युधिष्ठिर ने बताना था।