25 दिसंबर को लगेगा मां अनसूया मां का मेला

चमोली(आरएनएस)।  मां अनसूया मंदिर में हर वर्ष मनायी जाने वाली दत्तात्रेय जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस बार मां अनसूया का मेला 25 दिसंबर को लगेगा। जिसकी समिति ने तैयारी शरू कर दी है। मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाने का निर्णय लिया गया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अनसूया मंदिर के पुजारी अंकित सेमवाल द्वारा विधि- विधान से पंचांग पूजा कर दत्तात्रेय जयंती की तिथि का निश्चय किया गया। साथ ही कार्यक्रम भी घोषित किया गया। कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को सभी देव डोलियां मां के दरबार मे पहुंचकर भव्य स्वागत एवं पूजा-अर्चना की जायेगी। 25 दिसंबर की रात्रि भर मां का जागरण और पूजन होगा। संतान कामना के लिए मां दरबार में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये दम्पति बरोई (संतान वरदान) माता अनसूया के आगे सामूहिक तौर पर झोली फैला कर प्रार्थना और जागरण करेंगे । इस बार मां का दरबार भव्य रूप से फूलों से सजाया जायेगा। इस अवसर पर पुजारी सेवा समिति के पुजारीगण लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, बिनोद सेमवाल, मदन सेमवाल, प्रवीन सेमवाल, संन्जय तिवारी, कमेटी के अध्यक्ष बिनोद राणा, सचिव दिगम्बर सिंह, बीरू राणा, योगेंद्र सिंह, मनवीर, बिजेंद्र सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!