नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या, 24 दिन से थी लापता

हल्द्वानी।  लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के खड़कपुर से बीते 3 अगस्त से लापता 17 साल की नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई है। इस मामले में आज हल्द्वानी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। इस मामले में यामीन अहमद और सचिन सक्सेना नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। किशोरी की तलाश करते-करते जब पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो परत-दर-परत खुलासा होता चला गया। दरअसल, बीते 3 अगस्त को प्रिया घर से निकली और लापता हो गई, जिसके बाद से ही परिजन लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी खोजबीन कर रहे थे। प्रिया की फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल की छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि उधम सिंह नगर जिल के किच्छा पुलभट्टा निवासी यामीन नाम के एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। वो पहले भी कई बार उससे मिली है।

एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बताया कि, पुलिस की जांच में पता चला कि किशोरी ने अपनी मां के मोबाइल नंबर से लड़के से बातचीत की थी। इसके बाद से ही वो गायब थी। ये भी पता चला कि किशोरी दो ऑटो चालकों के साथ बैठकर गई थी। इस सुराग के आधार पर एक-एक कर पूछताछ शुरू की गई तो पूरे घटनाक्रम का पता चला। पुलिस यामीन और सचिन नाम के दो युवकों तक पहुंची। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि प्रिया यामीन पर शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए जंगल में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपियों की निशानदेही पर मौके से शव भी बरामद किया गया है। लड़की की हत्या कर उसकी लाश किच्छा कोतवाली क्षेत्र में यूपी बॉर्डर के पास बरा में फेंक दी गई थी। वहीं, दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने चौकी में प्रदर्शन किया और पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो लड़की आज जिंदा होती। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह को निलंबित करने की मांग है।


Exit mobile version