23 पेटी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, तीसरा फरार

ऋषिकेश। पुलिस ने बीसबीघा में एक कार से 23 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर तीन, बीसबीघा के पास एक कार से शराब लायी जा रही है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से शराब की पेटियां बरामद कीं। पुलिस ने मौके पर अनुज कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी आवास विकास, ऋषिकेश और अमित कोठारी पुत्र कृष्णानंद निवासी ग्राम जगधार, चंबा, टिहरी गढ़वाल को धर लिया। पुलिस ने बताया की मामले में तीसरा आरोपी रवि गुप्ता निवासी शिवाजी नगर, ऋषिकेश फरार हो गया है। उसकी धरपकड़ को पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें..