20 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यहां लगातार धरपकड़ भी की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को बीस पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब नब्बे हजार रूपए बताई जा रही है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर जितेंद्र सिंह रावत निवासी खूनीबड़ निंबूचौड़ और शुभम जदली निवासी रतनपुर कुंभीचौड़ को चार पेटी अवैध शराब स्कूटी से ले जाते हुए पकड़ा। उनके कोटडीढांग स्थित किराये के कमरे में 16 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

शेयर करें..