मंगलौर में लूट में तीन बदमाशों पर मुकदमा

रुड़की। लूट में पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
राहुल गर्ग पुत्र रविंद्र गर्ग निवासी सोलानीपुरम रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हैं। मंगलौर, झबरेड़ा, लंढौरा आदि में दुकानदारों को माल की आपूर्ति करते हैं। गुरुवार की शाम को वह क्षेत्र से वसूली कर अपने स्कूटर से रुड़की वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह मंगलौर में फ्लाईओवर के बराबर में बनी सड़क पर पहुंचे। अब्दुल कलाम चौक से पहले स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। स्पीड ब्रेकर पर जैसे ही उसने अपना स्कूटर धीमा किया वहां पहले से ही घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे धक्का दे दिया। नोटों से भरा बैग लूटकर पल्सर बाइक पर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version