दो सड़क हादसों में दो भाइयों समेत तीन घायल

रुद्रपुर। दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर रेफर कर दिया गया। जबकि कांवड़ लेकर लौट रही शिवभक्त महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। शिवभक्त महिला का सीएचसी में इलाज चल रहा है। सोमवार को ऐंठपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी अजहर खां पुत्र मो. उमर यहां अपनी रिश्तेदारी में आए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने बड़े भाई मो. कमर की बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे। रास्ते में नकटपुरा गांव के पास निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। सीएचसी में लाने के बाद डॉक्टर ने अजहर की गंभीर हालत देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हेलमेट होने के बाद अजहर के सिर पर चोट लगी है और पैर फ्रेक्चर हो गया। जबकि बस चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। इधर गोमुख से पति लालू गुप्ता के साथ कांवड़ लेकर लौट रहीं वार्ड संख्या छह निवासी नीरज गुप्ता को इंदिरानगर गांव के पास पीछे से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे कावड़ ला रही महिला घायल हो गई। वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version