पूर्व सीएम कोश्यारी ने की भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील

काशीपुर(आरएनएस)।  शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी सुल्तानपुर पट्टी पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने कोश्यारी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जी जान से जुटने और अपना बूथ सबसे मजबूत करने पर जोर दिया। प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी बहुमत से जिताने की बात कही। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता सरताज आलम के निवास पर पहुंचे पूर्व सीएम ने सरताज आलम की माता की कुशलक्षेम पूछी। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा सरकार बहुत अच्छे काम कर रही है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों की प्रशंशा की और उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। यहां राजेश कुमार, शिवकुमार गुप्ता, रोशन लाल तोमर, राजेश सैनी, राधा मौर्य, रितु अग्रवाल, किरन मौर्य, जौनी मौर्य, नन्हें सिंह मौर्य, अमर वीर शर्मा, गुरमुख सिंह, शमशाद, फिरासत, रियासत, सुहेल, नईम, आरिफ, अब्दुल गफ्फार, शकीब, सलमान, साहिल, सौम्य आलम, कमर आलम, नफीस, अमजद अली, नजाकत अली आदि मोजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version