दो महीने बाद भी अंकपत्र नही आने से छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त

बागेश्वर। बीएड के रिजल्ट घोषित होने के दो महीने बाद भी अंकपत्र नही आने से छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने विश्वविद्यालय पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीएड के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने बैठक कर आगामी आंदोलन की रुपरेखा तय की।राजेश राठौर, कौशल उपाध्याय, मीनू जोशी, कौस्तुभ लोहनी, नरेंद्र गोस्वामी, मनोज कुमार, ठाकुर सिंह, नेहा रावल, पल्लव मेहता ने कहा कि बीएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दिए तीन माह हो गए है जबकि दो माह पहले परिणाम भी आ गया। इसके बाद भी अभी तक अंकपत्र नहीं भेजे गए है। अंकपत्र नहीं भेजे जाने से छात्र-छात्राएं आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं। अभी वर्तमान में प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा होनी है। इसमें ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर व ऑफलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव आदि से संपर्क किया गया तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया। अब बिना अंकपत्र के वह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को चेताने के लिए वह सडक़ पर उतरने के लिए मजबूर है। छात्रों के हित में जल्द ही अंकपत्र दिए जाने चाहिए तांकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। छात्रों ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक से भी मुलाकात की जाएगी। ताकि बच्चे आगामी परीक्षा में बैठ सके।