18 ग्राम स्मैक के साथ हत्थे चढ़ा आरोपी

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े एक युवक के कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस टीम ने श्यामनगर पुलिया के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरमान निवासी मोहल्ला कस्साबान बताया। बताया कि आरोपी ने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी भी तस्दीक की जा रही है। बताया कि यूपी से तस्करी कर स्मैक कर लाई गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!