मुकदमे दर्ज करने से भड़के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि में सीटें घटाए जाने के विरोध में आंदोलित जय हो छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए जाने पर छात्रों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध स्वरूप बिड़ला परिसर से जुलूस के साथ आए छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों को गेट से हटाने पहुंची पुलिस की आक्रोशित छात्र नेताओं के साथ नोक-झोंक भी हुई। छात्र नेताओं ने कहा कि उन्हें प्रशासनिक भवन के अंदर जाने का रास्ता नहीं रोका था, बावजूद विवि प्रशासन ने पुलिस बुला दी। बुधवार को प्रशासनिक भवन के गेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान जय हो संगठन के आयुष मियां व निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि सीटें बढ़ाए जाने के मुद्दे पर यदि विवि प्रशासन सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौरास कैंपस तक कॉलेज की बसों को ले जाने, जल्द से जल्द पीएचडी एंट्रेस करवाने, बिड़ला परिसर में निर्माणाधीन महिला छात्रावास को इसी सत्र से शुरू करवाने, हॉस्टलों की दशा सुधारने आदि मांगें भी हैं। इन मांगों पर विवि प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय छात्रों की आवाज उठाने वालों पर विवि प्रशासन मुकदमा दर्ज करा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा विवि उक्त मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करे। मौके पर सुधांशु थपलियाल, कैवल्य जखमोला, आशीष राणा, विरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version