18 साल से फरार इनामी डकैत गिरफ्तार

देहरादून। हरिद्वार जिले के मंगलौर में 18 साल पहले हुई डकैती में फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरनगर जिले के आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसे एसटीएफ टीम ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 10 अक्तूबर 2004 को मंगलौर में मोहम्मद सजर के घर से तमंचे के बल पर सात बदमाश नगदी और गहने लूट ले गए थे। मामले में पुलिस ने डकैती का केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान कई आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। शकील उर्फ पहलवान पुत्र भोला उर्फ वाला निवासी साहबपुरी, तकिया मोहल्ला, मुजफ्फरनगर फरार चल रहा था। उसे एसटीएफ ने दिल्ली के कालिंदी कुंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। शकील के घर पर वर्ष 2008 में कुर्की भी गई। इसके बाद भी वह पुलिस को नहीं मिला था। आरोपी दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में अपराधिक वारदात कर चुका है। घटना में सात बदमाश शामिल थे। इनमें एक मुठभेड़ में मारा गया था। जबकि, अन्य गिरफ्तार हो गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद 22 मार्च 2005 में इन इस गैंग की मुजफ्फरनगर में पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान नौशाद उर्फ छोटा निवासी सरधना, मेरठ मारा गया था। पिछले साल मुजफ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ में शकील उर्फ पहलवान के पैर में गोली लगी थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version