मौसम पूर्वानुमान: 17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना के चलते 8 जिलों के डीएम को अलर्ट जारी

देहरादून। प्रदेश के कुमाऊं और इससे गढ़वाल के लगे क्षेत्रों में 17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के आठ जिलों के डीएम को अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 14 सितम्बर से अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड राज्य के समस्त 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। मंगलवार सुबह अनुसचिव/ड्यूटी अफसर गोकर्ण सिंह ने बारिश का अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र और उससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इनमें कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश भी हो सकती है। आपातकालीन स्थिति के अनुसार सभी जिले अलर्ट रहते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर लें। सभी थाना चौकी हाईअलर्ट मोड में रहेंगे। इस दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, यूएसनगर, पिथौरागढ़, चमोली और पौड़ी में हो सकती है भारी बारिश।


Exit mobile version