150 घण्टे से ज्यादा के वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शामिल होंगे अल्मोड़ा शहर के युवा कलमकार

150 घण्टे से ज्यादा लगातार चलने वाला ये ऑनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के युवा कलमकारों को 150 घंटे से अधिक चलने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शिरकत करने का मौका मिल रहा है। इस कवि सम्मेलन में देश विदेश से 600 कवि हिस्सा लेंगे। इसी बीच अल्मोड़ा के युवा कलमकारों में से एसएसजे विश्वविद्यालय की मानसी जोशी और गायत्री जोशी करेंगी प्रतिभाग तो वहीं आस्था और युवा कवि हरीश ‘हरदा पहाड़ी’, दीपांशु पांडे अपनी कविता पढ़कर शहर का नाम रोशन करेंगे। बुलंदी जज़्बात ए कलम संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होकर यादगार कार्यक्रमों में शामिल होगा। बुलंदी जज्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है, जिसके संस्थापक बादल बाजपुरी हैं। संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा आमंत्रण पत्र भेज कर कवियों को इस आयोजन में काव्य पाठ करने के लिये आमन्त्रित किया गया है।

यह कवि सम्मेलन 11 जुलाई से 16 जुलाई तक लगातार चलेगा। विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी, दुबई, सऊदी, यूएसए, बेल्जियम, कैलिफोर्निया, आबू धाबी, सिंगापुर तक के कवि सहित कुल 600 से ज्यादा कलमकार सम्मिलित होंगे। बुलंदी संस्था विगत कई वर्षों से नवोदित कवियों के उत्थान के लिये कार्य कर रही है और मंच प्रदान कर रही है। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में काव्य पाठ करके अपने शहर के कवियों को मान सम्मान और हौसला मिलेगा।


Exit mobile version