वन्य जीवों की गणना को दिया प्रशिक्षण

ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में वन्य जीवों की गणना जल्द होगी। इसके लिए पार्क के रामगढ़ और कांसरो रेंज में वन कर्मियों को ट्रेनिंग देने का कार्य शुरू किया गया है।
मंगलवार को रामगढ़ रेंज के वन गृह में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति अरोड़ा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को गणना के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर और दिसंबर महीने में राजाजी पार्क के अंदर टाइगर, हाथी आदि वन्य प्राणियों की गणना की जाएगी। यह गणना प्रत्येक 4 वर्ष में एक बार की जाती है। इससे वन्य प्राणियों की संख्या का पता चलता है। यह गणना पूरे भारतवर्ष में की जाएगी। इसमें वन विभाग के साथ वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भी सहयोग करेगा। इस गणना के आंकड़े जनवरी 2022 में सरकार द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रकाशित किए जाएंगे। मौके पर राजाजी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर महिपाल सिंह सिरोही, वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मोहन नौटियाल, शीशपाल सिंह, गणेश बहुगुणा, पृथ्वी सिंह, अमीर चंद आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version