13 लाख के गांजे के साथ एक गिरफ्तार

पौड़ी। पुलिस ने 85 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गांजे की कीमत 13 लाख है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। धुमाकोट थाने के थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त रणधीर सिंह, निवासी-वार्ड नंबर-15, मोहल्ला काजीपुरा, थाना सिविल लाइन, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को अवैध 85 किलो अवैध गांजा के साथ एक कार में सिमड़ी पुलिस चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सनोज नेगी नाम के लड़के से यह 85 किलो अवैध गांजा उसके घर गांव भंगलवाड़ी, बजवाड़ा सराइखेत जिला अल्मोड़ा से खरीद कर लाया था। वह अवैध गांजा मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है और मुनाफा कमाता है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना धुमाकोट में संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जिलेभर में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को इस नेटवर्क को भेदकर नशा तस्करों एवं ड्रग्स को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम में दीपक राठी, दुष्यंत, प्रवीण भूषण, गणेश आदि शामिल थे।


शेयर करें