6 जरूरतमंद स्कूली छात्राओं को दी साइकिल

[smartslider3 slider='2']

कोटद्वार। रोटरी क्लब की ओर से बालिकाओं की विद्यालय आने जाने की परेशानियों को देखते हुए रोटरी दिव्य बालिका श्री योजना के तहत प्रथम चरण में 6 जरूरतमंद स्कूल की छात्राओं को साइकिल दी गई। राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग के लिए रोटरी क्लब ने साइकिल देने की योजना शुरू की है। इससे उन्हें विद्यालय आवागमन में आसानी रहेगी। इस दौरान राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने 2 व राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल ने 4 बालिकाओ को रोटरी क्लब की ओर से दी गई साइकिल का वितरण किया। उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से साइकिल वितरण के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अनीत चावला, गोपाल बंसल, वाईपी गिलरा,विजय कुमार माहेश्वरी, धीरजधर बछवाण, दीपक भाटिया, सचिन गोयल, प्रतिभा गुप्ता ,अशोक अग्रवाल ,विजय कुमार अग्रवाल, राजेश गुप्ता और प्रवीण गोयल आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is