12 साल से मुआवजे को भटक रहा प्रभावित परिवार

पौड़ी। अगरोड़ा निवासी एक प्रभावित परिवार को 12 साल भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। प्रभावित परिवार संबंधित विभाग के कई चक्कर काट चुका है लेकिन प्रभावित परिवार की सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिससे प्रभावित परिवार को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान 2010 में अगरोड़ा बाजार में स्थित दो मंजिला आवास जिसके भूतल पर 3 दुकानें भी थी जोकि राजमार्ग चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गया। लेकिन प्रभावित परिवार को अभी तक उसका मुआवजा नहीं मिल पाया है। मुआवजे के लिए भटक रही मनोरमा देवी एवं उनके पुत्र दीपक सिंह ने डीएम ने ज्ञापन को देकर बताया कि उनके द्वारा बीते 12 सालों से मुआवजे के लिए धुमाकोट, श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे जा रहे हैं। लेकिन उनकी कही भी सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि मुआवजा नहीं मिलने से उनको खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित परिवार ने जिलाधिकारी से मामले को लेकर गुहार लगाई गई है। कहा कि उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाए। वहीं, डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने प्रभावित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Exit mobile version