ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल सर्वेक्षण में गढ़वाल विवि के दो कोर्स टॉप-5 में
श्रीनगर गढ़वाल। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कराए गए स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एसपियरिंग माइडंस) ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल सर्वेक्षण में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो ऑनलाइन कोर्स ने टॉप-5 में स्थान हासिल किया है। ऑनलाइन कोर्स एकेडमिक राइटिंग और इंडस्ट्रियल फार्मेसी कोर्स को विवि के फार्मेसी विभाग के डॉ. अजय सेमल्टी और डॉ. मोना सेमल्टी ने तैयार किया है। गढ़वाल विवि के स्वयं सेल के संयोजक डा.अजय सेमल्टी ने बताया कि बीते मई माह में शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कोर्स का सर्वेक्षण किया गया था। अब इसकी रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें गढ़वाल विवि को स्वयं कोर्सेज के माध्यम से शिक्षण करने और क्रेडिट ट्रांसफर के लिए देश के टॉप 50 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है। जबकि सेमल्टी दंपति के दो ऑनलाइन कोर्स टॉप-5 में शामिल किए गए हैं। डॉ. अजय सेमल्टी ने बताया कि गढ़वाल विवि के एकेडमिक राइटिंग और इंडस्ट्रियल फार्मेसी कोर्स को देश भर के क्रमश: 70 और 20 से भी अधिक विश्वविद्यालयों ने क्रेडिट ट्रांसफर हेतु मान्यता दी है। उन्होंने बताया कि दोनों कोर्स स्वयं प्लेटफॉर्म पर वर्ष 2019 से संचालित हो रहे हैं। अब तक के पिछले छह चक्रों में एकेडमिक राइटिंग कोर्स को 200 से भी अधिक देशों के 54 हजार और इंडस्ट्रियल फार्मेसी कोर्स में 15 हजार से भी अधिक शिक्षार्थियों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल विवि को स्वयं कोर्सेज के माध्यम से शिक्षण करने एवं क्रेडिट ट्रांसफर हेतु देश के टॉप 50 विश्वविद्यालयों में 21वां स्थान मिला है।