11 नवंबर से हल्द्वानी में फिर शुरू होगा ऑटो का सत्यापन

हल्द्वानी(आरएनएस)। शहर में बिना सत्यापन के दौड़ रहे ऑटो चालक और मालिकों का 11 नवंबर से एक बार फिर सत्यापन शुरू होगा। परिवहन विभाग ने सत्यापन कराने के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया है। अभी तक करीब 1320 ऑटो का ही सत्यापन हो सका है। जिले में ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के लिए नई एसओपी जारी होने के बाद परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों का सत्यापन शुरू कर दिया था। एक महीने तक चले सत्यापन अभियान में अभी महज 1320 ऑटो चालक-मालिकों का ही सत्यापन हो सका है। परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शहर में साढ़े तीन हजार से अधिक ऑटो पंजीकृत हैं। विभाग की ओर से बार-बार समय देने के बावजूद ऑटो चालक सत्यापन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरुदेव सिंह ने बताया कि कई ऑटो सरेंडर भी हैं और कई सीज भी हैं। वहीं शहर में चल रहे कई ऑटो चालक अभी तक सत्यापन के लिए नहीं आए हैं। इसलिए ऑटो चालक-मालिकों को 11 से 13 नवंबर तक सत्यापन का अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके बाद बिना सत्यापन सड़कों पर चल रहे ऑटो रिक्शा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!