11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

पिथौरागढ़। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर जल्द कार्यवाही करने की अपील की है। सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष केसी पंत ने कहा ज्ञापन में विभागों का अस्तित्व बनाए रखने के लिए किसी भी विभाग का विलय न कर कर्मचारियों की नियुक्ति व प्रोन्नति करने की मांग की है। उन्होंने मिनिस्ट्रियल संवर्ग में एसीपी न दिए जाने पर 19 नवंबर 2020 के शासनादेश को निरस्त करने,उपनल से नियुक्त कर्मियों को होमगार्ड की भांति न्यूनतम मानदेय दिए जाने व निजी चिकित्सालयों को भी कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड अधिकृत करने की मांग की। कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड के लिए अंशदान कटौती को श्रेणीवार करने व पदोन्नति में शिथिलीकरण का शासनादेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने मान्यता प्राप्त सेवा संघों के लिए डीएम स्तर से भवनों का आवंटन करने की मांग की है। इस मौके पर जिला मंत्री दिनेश चंद्र उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


शेयर करें