10 अक्टूबर को होंगे बंद श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

चमोली। सिखों के विश्व प्रसिद्ध ओर हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को पूरे विधि विधान के साथ  बंद होंगे। हेमकुंड गुरुद्वारा मैनेजमेन्ट ट्रस्ट के  उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने यह जानकारी देते हुये बताया  इस वर्ष  श्री हेमकुंड के कपाट खुलने की तिथि 18 सितम्बर से लेकर  30 सितम्बर तक 5 हजार श्रद्वालु हेमकुंड के दर्शन कर चुके हैं। नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 10 अक्टूबर तक ही  यात्रा की योजना बनाएं।

error: Share this page as it is...!!!!