दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर तेज होगा आंदोलन

देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली के लिए कचहरी स्थित शहीद स्मारक में आयोजित संयुक्त बैठक में आंदोलनकारी संगठनों को आंदोलन को तेजर करने की रणनीति बनाई। इसके तहत आगामी 23 जून को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 26 जून को गांधी पार्क में बृहद धरना प्रदर्शन होगा। विधायकों व सांसदों के पास जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में राज्य आंदोलनकारी क्रान्ति कुकरेती ने सभी संगठनों से सहयोग मांगा और एकजुटता का आवाह्न किया। बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में आरपार की तैयारियों के साथ आंदोलन को तेज किया जाएगा। आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि अब निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। जयदीप सकलानी ने भाजपा एवम कांग्रेसी विधायकों को घेरने का सुझाव दिया। बैठक को केशव उनियाल , वीरेंद्र रावत, यशवंत रावत, पान सिंह नेगी, दीवान सिंह धामी, बलवंत भाटिया, होशियार सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, द्वारिका बिष्ट, सुलोचना भट्ट, ललित जोशी, भानु रावत, प्रदीप कुकरेती, अम्बुज शर्मा, हरि प्रकाश शर्मा, सुनील जुयाल, विनोद अग्रवाल, कुलदीप रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, प्रभात गडरिया, बलवीर सिंह नेगी, शिवप्रसाद, पंकज रावत, राजेंद्र नेगी, विजय प्रताप मल्ल, आशीष उनियाल, रुकुम पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह सजवान, विक्रम भंडारी, दिवाकर उनियाल, अरुण थपलियाल, बलवीर सिंह, हरीश पंत, शैलेंद्र राणा ने संबोधित किया। वहीं रविवार को 19 वें दिन भी राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी रहा। जिसमें लोकबहादुर थापा, आशीष चौहान क्रमिक अनशन में बैठे। धरने में सूर्यकांत बमराडा, जगदीश चंद्र पंत, रामकिशन, अनुराग भट्ट, अश्वनी उपाध्याय, ओम रतूड़ी, लक्ष्मी कंडवाल, जुगल किशोर, विमला भांगड़ा, पुष्पलता सिलमाना, संतोष सिंह रावत, मान सिंह पंवार, राजेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी बिष्ट, रामेश्वरी रावत, भुवनेश्वर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version