ग्रामीण डाक सेवकों ने लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

देहरादून। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखंड परिमंडल से जुड़े डाक सेवकों ने डाक विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर एक दिवसीय धरना दिया। डाक सेवकों ने विभाग पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। मंगलवार को डाक सेवक घंटाघर स्थित परिमंडल कार्यालय परसिर में एकत्र हुए। यहां डाक विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया। आरोप लगाया कि विभाग डाक सेवकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। डाक सेवक दूरस्थ गांवों तक सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन आज भी डाक सेवकों को न तो विभागीय सुविधाएं मिल रही है और ना ही उनका नियमितिकरण किया जा रहा है। जिससे डाक सेवकों में आक्रोश है। डाक सेवकों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर पेंशन का लाभ देने, कार्य अवधि पांच घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे करने, समय पर पदोन्नति देने, समूह बीमा राशि को पांच लाख तक बढ़ाने, ग्रेच्युटी को डेढ़ लाख से पांच लाख बढ़ाने समेत दस सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की है। चेताया कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो डाक सेवक अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर परिमंडलीय सचिव जगदीश रावत, जय गिरी गोस्वामी, राकेश चंद्र सेमवाल, सुभाष पंवार, चरन सिंह बिष्ट, नंद किशोर डोभाल, राजपाल सिंह, जगदीशचंद्र आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version