29/07/2024
होटल में फांसी पर लटका मिला स्पा सेंटर कर्मचारी
देहरादून(आरएनएस)। स्पा सेंटर में काम करने वाले युवक का शव रविवार सुबह सहस्रधारा रोड स्थित होटल में लटका मिला। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि रविवार सुबह कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली। बताया गया कि सहस्रधारा रोड स्थित होटल हेरिटेज में एक युवक ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। होटल के कमरे में पंखे के सहारे फंदा बनाकर सावन कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चुक्खुवाला लटका मिला। फंदे ने नीचे उतारकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने सावन को मृत घोषित किया। जानकारी के मुताबिक सावन शनिवार को अपने दोस्तों के साथ सहस्रधारा घूमने गया था। रात को वहां से लौटकर होटल हेरिटेज में रुका। सावन कैनाल रोड स्थित स्पा सेंटर में काम करता था।