10वीं की छात्रा दस दिन से गायब

[smartslider3 slider="2"]

बागेश्वर। हाईस्कूल की एक छात्रा दस दिन से घर से गायब है। राजस्व पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने मामले को रेगुलर पुलिस को देने की मांग की है। बीते दिवस घोषित परीक्षआफल में वह पास भी हुई है। काफलीगैर तहसील के खौलसीर गांव निवासी बालादत्त पुत्र तारादत्त ने बताया कि उनकी बेटी मनीषा (16) राइंका सैंज में दसवीं की छात्रा है। बीते 21 जुलाई को वह सुबह घर से घास लेने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी है। उसकी दरांती और रस्सी खेतों में मिल गई है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी तत्काल क्षेत्रीय पटवारी को दी गई। लेकिन नौ दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि वह झिरौली पुलिस के पास भी गए। वहां भी राजस्व पुलिस का मामला बताकर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने और बेटी का जल्द पता लगाने की मांग की है। कहा कि वह गरीब परिवार से हैं। मेहनत मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करते हैं।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *