मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समारोह समिति ने 8 छात्रों को वितरित की छात्रवृत्ति

अल्मोड़ा। मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति समारोह समिति की ओर से 8 बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। नगर पालिका के स्वर्गीय विजय जोशी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में भैसियाछाना और हवालबाग ब्लॉक के 4-4 बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। यह छात्रवृत्ति चयनित बच्चों को दो वर्ष के लिए प्रदान की जाती है। हवालबाग ब्लॉक के बच्चों को दूसरे वर्ष और भैसियाछाना ब्लॉक के छात्रों को पहले वर्ष छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। प्रति छात्र 5 हजार रूपये की छात्रवृत्ति बच्चों को वितरित की गई। कार्यक्रम में भैसियाछाना ब्लॉक से योगिता गैड़ा, सौरभ महरा, सोनी, कोमल मेहरा तथा हवालबाग ब्लॉक के मयंक बिष्ट, अमन आर्या, पूर्वा कांडपाल, कृतिका को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान तारा भट्ट ने 5 हजार रुपये बच्चों के सहयोग के लिए तथा जीआईसी धौलछीना की शिक्षिका ममता उपाध्याय ने 5100 रुपये का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी की मौजूदगी में प्रो सुशील जोशी, डॉ हेमंत कुमार पांडे, प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे, डे केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम जोशी, अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट व एआईसी के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी ने सभी च​यनित बच्चों को छात्रवृत्ति, प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईसी के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी ने की तथा संचालन कवि और पूर्व प्रधानाचार्य नीरज पंत ने किया। इस मौके पर जेजे बोर्ड सदस्य नीलिमा भट्ट, दिनेश जोशी, शिक्षक तारा सिंह बिष्ट, अधिवक्ता रमा शंकर नैलवाल, शिक्षक कल्याण मनकोटी, बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भावना जोशी आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version