सात सितंबर से शुरू होगी चंडिका देवी की दयोरा यात्रा

चमोली(आरएनएस)।  गोलगोविंद मां गुणसाई राजराजेश्वरी चंडिका देवी सिमली की दयोरा भ्रमण यात्रा सात सितंबर से शुरू होगी। चंडिका देवी मंदिर समिति की बैठक में सर्व सम्मति से 14 वर्षो के उपरांत होने चंडिका देवी भ्रमण यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत टकोला, उपाध्यक्ष मलक नेगी, सचिव देवेंद्र रावत व कोषाध्यक्ष इंद्रसिंह नेगी ने बताया कि 7 सितंबर को शुभ मुहूर्त पर देवी अपने गर्भगृह से बाहर आएगी तथा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान व पूजा अर्चना एवं ब्रह्मबंधन के साथ 11 सितंबर से देवी की छह माह की भ्रमण यात्रा शुरू होगी। बैठक में जाख, सुंदरगांव, सिमली, कोली, पुडियाणी, गैरोली, सेनू गांवों के लोग, मालगुजारों के अलावा ब्रह्मगुरु बिशंभरदत्त सती, मंदिर के पुजारी प्रदीप गैरोला, कृष्णा गैरोला, पारेश्वर कंडवाल, कांति प्रसाद, महिपाल लडोला, कृष्णा सिंह, बलबीर लड़ोला, मनोज पुंडीर, भगत सिंह आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version