बस्ती में मलबा घुसने से 11 परिवार किए शिफ्ट
चमोली। देवाल विकास खंड के चोटिग व चनियाली गांव के 11 परिवार खतरें की जद में होने से प्रशासन ने उन्हें मिलन केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अन्य सरकारी संस्थानों में रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बना कर शिफ्ट कर दिया है। प्रभावितों को टैंट व अन्य सामग्री भी दी गई है। लगातार हो रही बारिश से निर्माणाधीन मानमती चोटिग उपथर मोटर सडक का मलबा व पत्थर चोटिंग गांव के हरिजन बस्ती में जा पहुंचा है। जिससे वहां रह रहे 8 परिवारों को खतरा उत्पन्न हो गया। उधर मानमती सौरीगाड सड़क के विस्टवाल कॉजवे क्षतिग्रस्त हो जाने से मलबा 3 परिवारों के आवासीय परिसर में घुस गया है। जिससे प्रभावित परिवारों को सख्त खतरा बन गया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दी। क्षेत्र प्रमुख डा. दर्शन दानू की पहल पर तहसील प्रशासन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों व बस्तियों का निरीक्षण किया। तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी ने बताया है कि चोटिग गांव के पुष्कर राम, गोपाल राम, सुरेंद्र राम, दुर्लभ राम, भजन राम, अमर राम, अब्बल राम, मदन राम समेत चनियाली गांव के पुष्कर सिंह, त्रिलोकी देवी, जीत सिंह के आवास को आपदा से खतरा बना हुआ है। खतरे को देखते हुए इन सभी परिवारों को सरकारी भवनों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। साथ ही इन लोगों को टेंट भी दिए गए हैं। इस मौके पर देवाल के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय काला, नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, जेई नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।