07 से 15 अक्तूबर तक होगी आकाश की छात्रवृत्ति परीक्षा

देहरादून। आर्थिक कमजोरी के चलते मेडिकल और इंजीनियरिंग की अच्छी कोचिंग ना ले सकने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आकाश इंस्टीट्यूट सुनहरा मौका लेकर आया है। आकाश की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा देकर बच्चे सौ प्रतिशत तक स्कालरशिप पा सकते हैं। बुधवार को आकाश इंस्टीट्यूट राजपुर रोड पर उत्तराखंड के लिए आकाश नेशनल टैलेंट हंट छात्रवृत्ति परीक्षा लांच की गई। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ये परीक्षा कक्षा सात से 12 तक के छात्र दे सकते हैं। जो कि सात से 15 अक्तूबर तक आनलाइन और आठ व 15 अक्तूबर को आफलाइन होगी। इसमें 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही 700 छात्रों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। कैश अवार्ड के अलावा विभिन्न कक्षाओं के 100 बच्चों को नेशनल साइंस मिशन की दिवसीय यात्रा जीतने का अवसर मिलेगा। छात्र www.aakash.ac.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।