06 साल से लापता बालक चौखुटिया पुलिस ने लखनऊ से किया बरामद

अल्मोड़ा। 06 साल पहले गुमशुदा बालक को अल्मोड़ा पुलिस ने लखनऊ यूपी से ढूंढ निकाला है। दिनांक 02.11.2022 को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि अगस्त 2017 में उनका पुत्र घर से बिना बताए कहीं चले गया था, जिसकी उन्होंने काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है अब हम अपने पुत्र की तलाश हेतु आखिरी उम्मीद लेकर पुलिस के पास आए हैं। जिस पर थाना चौखुटिया में गुमशुदगी दर्ज करने के उपरांत एफआईआर पंजीकृत की गई। थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु लगातार ढूंढखोज जारी रखते हुए ठोस जांच पड़ताल से व सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा को मंगलवार को गोमतीनगर, लखनऊ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने पुत्र को 6 वर्ष पश्चात सकुशल पाकर परिजनों की आंखें खुशी से भर आई और उनके द्वारा चौखुटिया पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृज मोहन भट्ट और कांस्टेबल इंदर कुमार, साईबर सेल अल्मोड़ा से शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!