04 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा से इनका हुआ ट्रांसफर

<iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/RK_rkkAEx60?si=JFsOXu73Obq4Py1U” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe>

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने तहसीलदार पद पर तैनात 4 पीसीएस अधिकारियों के प्रोन्नति व ट्रान्सफर आर्डर जारी किए हैं। शासन से जारी आदेश के अनुसार खुशबू आर्या को अल्मोड़ा से डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, नितेश डागर को ऊधम सिंह नगर से डिप्टी कलेक्टर चमोली, संजय कुमार को नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा तथा रेखा को हरिद्वार से डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल वर्तमान कार्य दायित्वों से कार्यमुक्त होकर नवीन जनपद में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करते हुए तत्सम्बन्धी आख्या/प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


Exit mobile version