17 घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

ऋषिकेश। बरसात में बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से आवाजाही बाधित होने का सिलसिला जारी है। तोताघाटी और अटाली में हाईवे का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। इससे करीब 17 घंटे हाईवे बाधित रहा। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे हाईवे पर यातायात सामान्य हो पाया। लेकिन मलबा गिरने से मार्ग फिर बाधित होने के आसार बने हुए हैं। तोताघाटी और अटाली में सोमवार शाम को मलबा आने से बंद हुए नेशनल हाईवे को मंगलवार दोपहर खोल दिया गया। इस दौरान हाईवे का तोताघाटी में करीब 30 और अटाली में लगभग 40 मीटर पैच मलबे से धंस गया है। क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संबंधित निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राजमार्ग पर वाहन सवारों की सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड समेत अन्य आवश्यक इंतजाम किए। लेकिन अभी भी मलबा लगातार गिरने से मार्ग बाधित होने के आसार बने हुए हैं। एनएच श्रीनगर डिवीजन के सहायक अभियंता हरीश गेलाकोटी ने बताया कि हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो गयी है। धंसे हिस्से को भरा जा रहा है। राजमार्ग के चौड़ीकरण से जुड़ी निजी एजेंसी पर पांच साल तक मरम्मत का भी जिम्मा है। एजेंसी को मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वाहन चालकों को भी आवाजाही में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version