Site icon RNS INDIA NEWS

निजी शिक्षण संस्थान पर लगाया विवादित वीडियो जारी करने का आरोप

विकासनगर। सहसपुर ब्लॉक के एक निजी शिक्षण संस्थान पर विवादित वीडियो जारी करने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि कुछ दिन पहले भी शिक्षण संस्थान में एक धर्म विशेष की धार्मिक गतिविधियां संपन्न कराई गईं थीं। ज्ञापन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सहसपुर ब्लॉक के रामपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पिता अपने बच्चे को स्कूल जाने से रोक रहा है। वीडियो से यह प्रदर्शित करने की कोशिश की गई की गई है कि पिता ही अपने बच्चों को स्कूल जाने से रोककर शिक्षा में व्यवधान डालते हैं। इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थान बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके लिए कई माध्यमों से उनके मानसिकता को एक धर्म विशेष से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी शिक्षण संस्थान में बच्चों से धर्म विशेष की धार्मिक गतिविधियां संपन्न कराई गई थीं। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षण संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल, प्रखंड संयोजक सुमित तोमर, रमेश ढ़ौंढियाल आदि शामिल रहे।


Exit mobile version