तीन साल के बच्चे की ट्रैक्टर से गिरकर मौत

देहरादून(आरएनएस)। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल का एक बच्चा ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना 21 अगस्त की रात हुई जब बच्चा दीपक अपने पड़ोसी के ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर चल रहा था। अचानक उसने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर से गिर गया। पहिए के नीचे आने से गंभीर चोट लगने के कारण उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे का नाम दीपक पुत्र गिरीश है और वह झाझरा इलाके का रहने वाला था। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version