युवतियों की कार का पीछा करने पर चार युवकों पर केस

रुड़की।  हाईवे से गुजर रही कार में बैठी युवतियों का दो बाइक सवार युवकों के पीछा किया। चालक कार को कोतवाली में ले गया, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बेटियों के साथ देहरादून से दिल्ली की यात्रा कार से कर रही थी। कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर उनकी बेटियों का पीछा करते हुए अश्लील हरकतें कर रहे थे। कोतवाली आने पर चालक ने कार को थाने में प्रवेश करा दिया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की है।