युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। नशे में चूर होकर पड़ोसी युवती के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि मछली व्यापारी नशे की हालत में पड़ोसी युवती के घर घुसा और उसे घसीटकर अपने कमरे में ले जाने लगा। बेरीनाग में 21 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर में मछली का कारोबार करने वाला व्यापारी सद्दाम(28) निवासी रामनगर नशे की हालत में शुक्रवार रात पड़ोस में रहने वाली 21 वर्षीय युवती के घर में घुसा और उसे घसीटकर अपने कमरे में ले गया। युवती के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। दूसरे दिन युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। युवती की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे की हालत में युवती के घर घुसा और उसे घसीटते हुए अपने कमरे में ले गया।

शेयर करें..